राज्य

असम जातीयतावादी युवा परिषद ने सिलापथार में पौधरोपण किया

जोनाईः धेमाजी जिले के सिसीबरगांव उन्नयन प्रकल्प विकास कार्यालय के अंतर्गत असम जातीयतावादी युवा परिषद की सिलापथार आंचलिक समिति के तत्वावधान में एजेवाईपी की केन्द्रीय समिति की 20वीं प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर धेमाजी जिले के सिलापथार शहर के आदर्श चिकित्सालय परिसर में और सीसीबरगांव में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। असम जातीयतावादी युवा […]

जोनाईः धेमाजी जिले के सिसीबरगांव उन्नयन प्रकल्प विकास कार्यालय के अंतर्गत असम जातीयतावादी युवा परिषद की सिलापथार आंचलिक समिति के तत्वावधान में एजेवाईपी की केन्द्रीय समिति की 20वीं प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर धेमाजी जिले के सिलापथार शहर के आदर्श चिकित्सालय परिसर में और सीसीबरगांव में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

असम जातीयतावादी युवा परिषद के सिलापथार के तत्वावधान में और सिसीबर गांव आंचलिक समिति के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम में सिलापथार सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुहीधर ताये ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर असम जातीयतावादी युवा परिषद के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सुतिया, सीसीबरगांव पंचायत के अध्यक्ष गिरिन सुतिया, आदर्श चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी परीक कामान ने हिस्सा लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में कई तरह के लगभग 150 उन्नत किस्मों का वृक्षारोपण  किया। गौरतलब है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिछले 5 जून से जिले के विभिन्न स्थानों में  में दस हजार वृक्ष रोपण  करने का संकल्प लिया है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि असम जातीयतावादी युवा परिषद के सदस्यों के साथ बैठक किया जायेगा। जिसमें  संगठन के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए जाएंगे।

Comment here