राज्य

अरुणाचल प्रदेश एकल अभियानः आचार्यों के बीच ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर वितरित

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के एकल अभियान के तहत ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट और रुकसिन ब्लाक के संच के सभी आचार्यों के बीच समिति द्वारा मेडिकल किट ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर का वितरण रुकसिन स्थित आरडव्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के प्रांगण में किया गया।  इसके पूर्व सभी आचार्यों को कोरोना से बचाव को लेकर देसी उपाय […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के एकल अभियान के तहत ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट और रुकसिन ब्लाक के संच के सभी आचार्यों के बीच समिति द्वारा मेडिकल किट ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर का वितरण रुकसिन स्थित आरडव्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के प्रांगण में किया गया। 

इसके पूर्व सभी आचार्यों को कोरोना से बचाव को लेकर देसी उपाय बताते हुए अपने विद्यालय क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया। उन्होंने सभी आचार्यों को बेझिझक होकर कोरोना का टीका लगवाने की नसीहत देते हुए कहा कि कोरोना का टीका भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है। 

टीका लेने के बाद किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो रही है। खुद भी टीका लीजिए और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित कीजिए। अभी कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। सावधानी और बचाव का ख्याल नियमित रूप से करें। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के साथ एकल विद्यालय से जुड़े हुए विद्यार्थियों से मौका पाकर संवाद करें। निर्देश दें कि कोरोना काल में लोगों से दूरी बनाए रखें और चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर रुकसिन और पासीघाट से आए हुए एकल विद्यालय के आचार्य उपस्थित थे।

एकल अभियान के तहत ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट और रुकसिन ब्लाक के करीब 30 संच के सभी आचार्यों के बीच समिति द्वारा मेडिकल किट ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर का वितरण किया गया। वितरण सभा में अरुणाचल प्रदेश के अवकाश प्राप्त शिक्षा विभाग के निदेशक, तापी गांव, एकल अभियान के ताकिंग तायेंग, मागपा पयांग, पंचायत चेयरपर्सन (मुखिया) भक्तो पेगु और विनोद राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comment here