राज्य

रेल से जोनाई आने वाले सभी यात्रियों की होगी कोविड़-19 की जांच

जोनाईः देश भर में कोरोना की दूसरी लहर को देखत हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह से सतर्कता बरतने के साथ ही सरकारी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया हैं। वहीं धेमाजी जिला के जोनाई महकमा में रेल से आने वाले यात्रियों की कोविड़-19 की जांच अनिवार्य कर दिया गया हैं। आज जोनाई महकमाधिपति कार्यालय […]

जोनाईः देश भर में कोरोना की दूसरी लहर को देखत हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह से सतर्कता बरतने के साथ ही सरकारी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया हैं। वहीं धेमाजी जिला के जोनाई महकमा में रेल से आने वाले यात्रियों की कोविड़-19 की जांच अनिवार्य कर दिया गया हैं। आज जोनाई महकमाधिपति कार्यालय के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल और महकमा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न भागों से रेल द्वारा मुरकंग सेलेक रेल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोविड़ जांच कड़ाई से करने के लिये रेल स्टेशन परिसर में पुलिस लगाई जायेगी। जिससे रेल से जोनाई आने वाले सभी यात्रियों की सौ प्रतिशत कोविड़ जांच हो सकेगी। इस आशय की जानकारी महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुयां ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।

Comment here