लखीमपुर (असम): जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 650 रह गई है। पिछले 24 घंटों में जिले में वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में से 333 होम आइसोलेसन में है जबकि 317 चिकित्सालय और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बीते 24 घंटों में 124 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट 9297 प्रतिशत है। टोटल पॉजिटिविटी दर 247 प्रतिशत है जबकि आज का पॉजिटिविटी रेट 097 प्रतिशत है। आज किसी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है हांलाकि अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मृत्यु की दर 096 प्रतिशत है। संक्रमितों में 19 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है। आज 7244 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 73 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जाने की खबर हैं। इन परीक्षित लोगों में से क्रमशः 62 और 8 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में जिले में अब तक कुल 10658 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमे से 9905 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.