लखीमपुर (असम): जिले में विगत 24 घंटों में कुल 131 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है जबकि 127 स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोविड-19 की दुसरी लहर के दौरान कुल 4989 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हुए हैं और 3804 लोगों ने इस करोना को मात दे दी है। इस समय जिले में 1121 सक्रिय मामले हैं। जिले का पोजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत है जबकि कुल सकारात्मकता दर 3.38 प्रतिशत है। संक्रमित लोगो में 50 साल से अधिक आयु के 18 व्यक्ति हैं। रिकवरी का दर 76.25 है जो कम है। जिले में मृत्यु दर 1.25 है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 ने दो लोगों की जान ले ली है। मृतकों में पानी गाँव थाना के एंगारखोवा पानी गाँव के धकुवाखनिया के राजा चैधुरी (45) और लखीमपुर थाना क्षेत्र के जापिहजिया बरगोहाई गाँव के हीरा बरगोहाईं शामिल हैं। अब तक कुल 64 लोगो की मौत हो चुकी है। इस समय होम आइसोलेसन में 841 व्यक्ति हैं और पंजाब होटल, बासुदेव कल्याण ट्रस्ट भवन, लखीमपुर बालिका महाविद्यालय एएम्सीएच, बिहपुरिया कॉलेज और नारायणपुर पोलिटेक्निक में 280 रोगी चिकित्साधीन हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.