राज्य

लखीमपुर जिले में 24 घंटों मे 92 नए मामले सामने आए

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में वायरस संक्रमण के 92 मामले सामने आए हैं, जबकि 79 व्यक्ति स्वस्थ हुए है। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 9,946 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमें से 9,074 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस समय जिले में सक्रिय मामलो की संख्या 773 है। […]

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में वायरस संक्रमण के 92 मामले सामने आए हैं, जबकि 79 व्यक्ति स्वस्थ हुए है। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 9,946 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमें से 9,074 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस समय जिले में सक्रिय मामलो की संख्या 773 है। जिले का कुल रिकवरी रेट 91.23 प्रतिशत है। जिले का टोटल पॉजिटिविटी रेट 2.640 प्रतिशत और आज का पोजिटिविटी दर .85 प्रतिशत है। जिले में इस महामारी से 99 व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह मृत्यु दर में कमी आई है और यह .99 प्रतिशत हो गई है। आज  कुल 10,692 रेपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमें 92 लोग पॉजिटिव पाए गए।

युवा मंच के शिविर 6190 लोगों को वैक्सीन दी गई
लखीमपुर जिला प्रशासन के सौजन्य से तथा मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर द्वारा समर्थित जिला ग्रंथागार में चलाए जा रहे टीकाकरण शिविर के तेरहवें दिन आज 500 लोगों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक दी गई। सुबह 9 बजे से प्रारंभ शिविर को सफल बनाने के लिए मंच के बहुतेरे सदस्यों ने अपनी सेवा दी। मंच के इस नेक कदम की लोग बाग बड़ी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उनको बिना किसी असुविधा के वैक्सीन मिल रही है। युवा मंच के शिविर से अब तक 6190 लोगो को वैक्सीन दी जा चुकी है।

 

Comment here