राज्य

जिले में संक्रमण के 70 नए मामले, सक्रिय मामले 618

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटो में लखीमपुर जिले में संक्रमण के 70 नये मामले पाए गये हैं जबकि 89 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाये गये हैं। आज किसी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। हालांकि अब तक इस महामारी ने 103 जीवन ले लिए हैं। इस समय सक्रिय मामलो की संख्या 618 है। कोरोना […]

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटो में लखीमपुर जिले में संक्रमण के 70 नये मामले पाए गये हैं जबकि 89 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाये गये हैं। आज किसी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। हालांकि अब तक इस महामारी ने 103 जीवन ले लिए हैं। इस समय सक्रिय मामलो की संख्या 618 है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक ज़िले के कुल 10808 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमे से 10087 स्वस्थ भी हुए है। आज 9233 रेपिड एंटीजन और 159 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए हैं जिनमे क्रमशः 63 और 7 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।

Comment here