राज्य

शंकरदेव शिशु निकेतन के शिविर से 400 लोग हुए लाभान्वित

लखीमपुर (असम): शहर के शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित तथा मारवाड़ी सम्मेलन, जन सेवा और हिन्दीभाषी डेवलोपमेन्ट कॉउन्सिल के समर्थन से लगाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के सातवें दिन आज 400 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक दी गई। कूपन पाने के लिए सुबह से ही लोगो की […]

लखीमपुर (असम): शहर के शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित तथा मारवाड़ी सम्मेलन, जन सेवा और हिन्दीभाषी डेवलोपमेन्ट कॉउन्सिल के समर्थन से लगाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के सातवें दिन आज 400 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक दी गई। कूपन पाने के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ इकठ्ठी हो गई थी। आयोजको द्वारा कूपन वितरित किये जाने के बाद भी करीब 50 लोगों को कूपन नहीं दिया जा सका। 9 बजे टीकाकरण शुरू हुआ और 3 बजे इसका समापन भी हो गया। सभी कार्यकर्ता इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे थे कि लोग कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। लाभार्थियों के लिए पेयजल और उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। शिविर के संचालन में उपरोक्त तीनों संगठनो के सदस्यों व पदाधिकारियो विद्यालय संचालन समिति के सचिव व सदस्य तथा आचार्याे ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी नहीं दिखी।

स्थानीय विधायक मानव डेका के शिविर का परिदर्शन करने के लिए आने पर शिविर के मुख्य प्रबंधक देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने तीनों संगठनों की तरफ से उनका फुलाम गमछे से स्वागत किया। उन्होंने शिविर का दौरा करने के लिए विधायक डेका को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आगमन से कार्यकर्ताओं के उत्साह में वृद्धि होगी और वे समाज हित मे कार्य के लिए और अधिक उत्साह से अग्रसर होंगे। शिविर की सुव्यवस्था को देख कर विधायक प्रभावित हुए और अपनी संतुष्टि जाहिर की।

शिविर के संचालन में लगे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने तीनो संगठनों की इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मानव सेवा के इस महान कार्य से लोगों का तो हित होगा ही कार्यकर्ताओ पर ईश्वर की कृपा होगी, उन्हें आशीर्वाद मिलेगा। विधायक डेका ने कहा कि वे हमेशा आयोजक संस्थाओ के साथ हैं और किसी प्रकार की असुविधा होने पर उन्हें सूचित किया जाय वे हर सम्भव सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बलवान शर्मा, लायंस क्लब मारवाड़ी सम्मेलन के भूतपूर्व अध्यक्ष मानक लाल दम्माणी सहित उपरोक्त तीनों संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। आयोजको ने शिशिर के संचालन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगो को धन्यवाद दिया है।

Comment here