नई दिल्लीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के मूंदड़ी गांव के पास खदान में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खदान में बने गड्ढे में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत (4 children die by drowning) हो गई।
बताया जा रहा है कि 6 दोस्त घर से बर्थडे पार्टी का कहकर निकले थे। बच्चे बर्थडे का जश्न मनाने मंदसौर की खदान में चले गए। खदान में बने गड्ढे में सब लोग नहाने लगे, तभी गहरे पानी में जाने के कारण बच्चे डूबने लगे। शोरगुल मचने के बाद आसपास काम कर रहे लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक 4 बच्चे डूब चुके थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यशोवर्धन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक मौके पर पहुंचे और खदान में डूबे बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद चारों शव बरामद कर लिए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मदद के तौर पर मृतकों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर दी है।