खेल

T20 World Cup: पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाए, जिसमें डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रन की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि यह टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल की। न्यूजीलैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाये, जिसमें डेवन कॉन्वे की नाबाद 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड का ये टी20 वल्र्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है जबकि टी20 वल्र्ड कप में ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला। बल्लेबाजी के उतरी न्यूजीलैंड टीम के उपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रर्दशन किया। वहीं ओपनर कॉन्वे ने टी20 में एक हजार रन पूरे करने के साथ अपना पहला टी20 शतक लगाने से थोड़ा सा दूर रह गए। बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन में जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए।

वहीं फिन एलेन ने सिर्फ 16 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मद्द से 42 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान केन विलियम्सन ने 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। वहीं ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए। जबकि जिमी नीशम ने 13 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन बनाये।

वहीं 201 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू से ही विकेट गंवाए। महज़ 11 ओवर्स के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर गये। मझगार में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 100 रनों के पार पहुंचाया।17.1 ओवर ऑस्ट्रेलियाई की पूरी टीम 111 रन पर ढेर हो गई।