खेल

वानखेड़े स्‍टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा

क्रिकेट के भगवान की 50वें जन्‍मदिन पर लोकार्पण की उम्मीद, पत्नी अंजलि संग सचिन ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

नई दिल्‍ली/मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा (life size statue) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) में लगाई जाएगी। प्रतिमा का लोकार्पण सचिन के 50वें जन्‍मदिन (24 अप्रैल 2023) किए जाने की उम्मीद है।

क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक यदि अप्रैल में प्रतिमा लग गई तो मुंबई इंडियंस के फैंस को IPL-2023 के दौरान इसकी झलक देखने का मौका मिल सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्‍यक्ष अमोल काले ने कहा है कि यह वानखेड़े स्‍टेडियम में लगने वाली पहली प्रतिमा होगी।

काले ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भारत रत्‍न हैं और हर कोई जानता है कि उन्‍होंने क्रिकेट के लिए क्‍या किया है। वो 50 साल के होने जा रहे हैं, तो MCA की तरफ से एक छोटी सी भेंट उनके लिए होगी। मैंने तीन सप्‍ताह पहले उनसे बातचीत की और उनकी मंजूरी प्राप्‍त हो चुकी है।

इस बीच सचिन तेंदुलकर अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर पहुंचे। यहां तेंदुलकर निरीक्षण करके अपने आदमकद प्रतिमा की जगह तय करेंगे। इस दौरान MCA अध्‍यक्ष अमोल काले मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर ने इस पर खुशी जताते हुए एएनआई से बातचीत में कहा-यह अच्‍छा सरप्राइज है। मेरा करियर यही से शुरू हुआ। यह यात्रा अविश्‍वसनीय पलों के साथ की है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ पल यही आया, जब हमने 2011 वर्ल्‍ड कप जीता।बता दें वानखेडे में सचिन के नाम पर पहले से ही एक स्टैंड बना हुआ है।