नई दिल्लीः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020-21 का एक मुकाबला छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बंग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। मैदान पर पूर्व खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी। इस मैच में सबसे ज्यादा भीड़ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को देखने के लिए हो रही थी।
दर्शक जैसा मैदान पर सोच कर आए थे ठीक वैसा हुआ। मैच में वीरेंद्र सहवाग अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए और इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। सहवाग ने 35 गेंद में 10 चैके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर भी कहां शांत रहने वाले थे। साथी बल्लेबाज को तेज खेलता देख सचिन का बल्ला भी खूब बोला। उन्होंने 26 गेंद में 5 चैकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
इस जबरदस्त मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को आसानी से 10 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में इंडिया लेजेंड्स की यह लगातार तीसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश लेजेंड्स ने 109 रन बनाए। जवाब में इंडिया लेजेंड्स ने सहवाग और सचिन तेंदुलकर की पारी बदौलत 10.1 ओवर में 114 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली।
इंडिया लेजेंड्स की ओर से स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। युवराज सिंह और विनय कुमार ने भी दो विकेट झटके। यूसुफ पठान तथा मनप्रीत गोनी ने 1-1 विकेट लिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.