खेल

आग लगने से पहले खुद कार का शीशा तोड़ बाहर निकले थे ऋषभ पंत

एक बस चालक ने उन्हें एंबुलेंस बुला कर अस्पताल भिजवाया, घायल क्रिकेटर ने बताया-मैं ऋषभ पंत हूं

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार पंत के पास पहुंचे थे और पंत को संभालकर एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया। सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। हादसे के बाद पंत ने खुद बताया कि वह कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।

ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी मां भी साथ हैं। पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। उनका MRI भी कराया गया है। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं।

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।