खेल

ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली!

DDCA टीम घायल क्रिकेटर को देखने देहरादून जा रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा है कि DDCA की एक टीम स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्वास्थ्य को देखने के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जा रही है। यदि जरूरत पड़ी, तो हम उसे दिल्ली में शिफ्ट करवाएंगे। इसमें भी बड़ी संभावना है कि हम प्लास्टिक सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाएंगे।

पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं। इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। डॉक्टरों ने बताया है कि ऋषभ पंत के टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था, लेकिन सूजन और दर्द के कारण फिलहाल टाल दिया गया है।

बता दें कि कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी। कई कटे-फटे घाव भी हुए और कुछ खरोंचें भी आईं। इसे ठीक करने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है। ऋषभ पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिगमेंट की समस्या हो सकती है। इसी कारण मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है। डॉक्टरों के मुताबिक, पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।