खेल

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा

तीनों फॉर्मेट में बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर भारत के लिए लिए सर्वाधिक विकेट लिए

नई दिल्ली: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में तीसरा विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने बाएं हाथ के कंगारू बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाकर अपने टेस्ट करियर का 267वां विकेट लिया। ट्रेविस हेड का यही विकेट ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जडेजा का तीसरे विकेट था। इस विकेट के ज़रिए जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं।

वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले से ही जडेजा के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे और अब उन्होंने टेस्ट में भी यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। टेस्ट में भी जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और गुजरे जमाने के दिग्गज लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बिशन बेदी (Bishan Singh Bedi) को पछाड़ दिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के ज़रिए जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 267 विकेट पूरे कर लिए हैं। वहीं पूर्व भारतीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बिशन बेदी ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 266 विकेट चटाए थे। जडेजा ने बिशन बेदी को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं वनडे में जडेजा लंबे वक़्त से लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

जडेजा ने अब तक 174 एकदिवसीय मैचों में 191 विकेट चटकाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। कुलदीप ने 134 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी जडेजा के नाम यह रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है।

बतौर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 51 विकेट चटकाए हैं। वहीं, कुलदीप यादव 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।