नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें अफगानिस्तान की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही। दरअसल राशिद खान (Rashid Khan) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 अहम विकेट झटके। वहीं शानदार प्रदर्शन की बदौलत राशिद ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद खान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नबंर पर पहुंच गए हैं। वहीं राशिद खान ने 68 मैचों में 115 विकेट झटके हैं।
बता दें कि इस दौरान राशिद खान एक पारी में 2 बार पांच-पांच विकेट भी ले चुके हैं। बता दें कि राशिद खान ने इस न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। साउदी ने 95 मुकाबलों में 114 विकेट लिए थे।
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। शाकिब ने 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं। वहीं शाकिब इस दौरान 5 बार एक पारी में चार-चार विकेट ले चुके हैं। राशिद अब शाकिब के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। राशिद खान महज़ 7 विकेट पीछे चल रहे हैं.
बता दें कि राशिद खान गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं। राशिद खान को अक्सर अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है।