नई दिल्लीः भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने बुधवार को मौजूदा विश्व चौंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से 0-5 से हार के बाद अपने पहला ओलंपिक पदक जीता। इस हार के लवलीना को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही लवलीना हार गई हों, लेकिन उन्होंने नंबर 1 बॉक्सर को तगड़ी टक्कर दी। दूसरी तरफ, भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जेवेलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका।
वही, रेसलिंग में 57 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से पटखनी दी। जबकि 86 किग्रा भारवर्ग में दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बोर्गाेहेन को स्वर्ण पदक के पसंदीदा तुर्की मुक्केबाज ने पूरी तरह से मुकाबले से बाहर कर दिया। पूरे मैच में बुसेनाज सुरमेनेली उनपर पूरी तरह से हावी रहीं। असम की रहने वाले बोर्गाेहेन ने कुछ चेतावनियों के बावजूद रेफरी के निर्देशों पर ध्यान नहीं देने के लिए दूसरे दौर में एक अंक की कटौती का सामना किया।
हार के बाद बोर्गाेहेन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। मैंने जो योजना बनाई थी, उस पर अमल नहीं कर सकी। मैं बेहतर कर सकती थी।’’
Comment here
You must be logged in to post a comment.