नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी माह के अंत में होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली को टीम से बाहर रखा गया हैं।
इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन की फिर से वापसी हो गई है। उन्हे पहले टी20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद एक ही सीरीज वे खेल पाए और फिर बाहर हो गए। वहीं, केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे।
इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी है। अगर ये कहा जाए कि वे टी20 टीम से बाहर हैं तो गलत नहीं होगा।
हालांकि, उनकी चोट को देखें तो यह भी कहा जा सकता है कि उनको आराम दिया गया है। लेकिन उनके खराब फॉर्म और दिग्गज क्रिकेटर रहे कपिलदेव समेत कई बड़े खिलाड़ियों द्वारा कोहली को लेकर किए गए टिप्पणी का भी यह दवाब माना जा रहा हैं।
इसके अलावा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, क्योंकि अगस्त के आखिर में टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है।
विराट और बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है, जो इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उमरान मलिक को लगातार तीन सीरीजों के लिए चुना गया, जिसमें उनको दो मौके मिले, लेकिन चौथी सीरीज में उनको ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को भी ड्रॉप किया गया है।
18 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।