खेल

IPL 2022: वार्नर और शॉ की बल्लेबाजी के आगे बौना साबित हुआ पंजाब किंग्स

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई (Mumba) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में आईपीएल 2022 के मैच 32 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आसानी से 9 विकेट से मात दी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स बल्लेबाजों की गैरजिम्मेदाराना बैटिंग के चलते 10 विकेट खोकर मात्र 115 रन ही […]

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई (Mumba) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में आईपीएल 2022 के मैच 32 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आसानी से 9 विकेट से मात दी।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स बल्लेबाजों की गैरजिम्मेदाराना बैटिंग के चलते 10 विकेट खोकर मात्र 115 रन ही बना सकी। कप्तान मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ही दिल्ली के गेंदबाजों के आगे कुछ संघर्ष किया। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई के अंक के लिए तरसते नजर आए।

116 रनों के छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली के ओपनरों ने ताबडतोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। आलम ये रहा कि ओपनिंग पर आए डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा। 116 रनों का पीछा करते हुए वार्नर ने 30 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। पृथ्वी शॉ छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए। इस तरह डीसी ने ये मैच आसानी से जीत लिया।

डीसी के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए।