नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके (CSK) ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और वानखेड़े स्टेडियम में 16 ओवरों में 97 रन पर आउट हो गए। मुम्बई ने 5 विकेट खोकर 103 रन बनाकर ये मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सीएसके की शुरूआत खराब रही। पावर प्ले में ही टीम ने 18 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली, लेकिन उनका साथ देने के लिए अंत तक कोई बल्लेबाज नहीं बचा। चेन्नई की हालत इतनी खराब थी कि उनके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।
मुंबई के लिए डेनियल सैम्स ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि रिले मेरेडिथ (2/27) और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में, मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी पांचवें ओवर में चार विकेट 33 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन अंत में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने संघर्ष करते हुए जीत के लिए 31 गेंद शेष रहते टारगेट पूरा किया।
संक्षिप्त स्कोरः
चेन्नई सुपर किंग्स रू 16 ओवर में 97 ऑल आउट (महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 36, डेनियल सैम्स 3/16)।
मुंबई इंडियंसः 14.5 ओवर में 103/5 (तिलक वर्मा 34 नाबाद, मुकेश चौधरी 3/23)।