नई दिल्लीः IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया, जोकि अंत में सही साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन ही बना पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 ओवर में 150 रनों का टारगेट मिला। जो लखनऊ ने 2 गेंद शेष रहते बना लिया। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरूआत अच्छी रही, क्योंकि पृथ्वी शॉ शानदार बैटिंग कर सिर्फ 34 गेंदों में 61 रन बनाए। लेकिन उनके साथ आए वार्नर जल्द ही पैवेलियन लौट गए। उसके बाद आए रामैन पॉवेल भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रिषभ पंत और सरफराज खान की अर्द्ध शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली का स्कोर 149 तक पहुंचा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बेहतरीन शुरूआत की। क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल राहुल ने टीम को मजबूत र्स्टाट दिया। डी कॉक ने 52 गेंदों पर शानदार 80 रन बनाए। लेकिन दोनों के विकेट गिरने के बाद लखनऊ की टीम लड़खड़ा गई। एविन लुइस और दीपक हुडा जल्दी आउट होकर पैवेलियन लौट गए। लेकिन इनके बाद आए क्रुणाल पांडया और यंग आयुष बडूनी ने छोटा सा लेकिन कीमती योगदान देकर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत सुनिश्चित की।