IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को IPL में अपना अगला मैच बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलना है लेकिन उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा जब टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। इसके बाद पूरी टीम एक बार फिर से क्वारंटाइन (quarantine) हो गई है।
टीम के अंदर कोरोना का मामला सामने आने के बाद पुणे के लिए टीम का आज का दौरा रद्द कर दिया गया है। अब आज और कल रूम के अंदर खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट (Covid Test) होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) में पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस समय वे आइसोलेशन में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। वे टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं।
पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद अब सभी खिलाड़ियों का दो दिन तक RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा और फिर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के एक आलराउंडर खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद IPL जांच का नतीजा पॉजिटिव आया। खबरों में कहा गया है कि सपोर्ट स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी इसके लक्षण हैं लेकिन उसके RT-PCR जांच के नतीजे का इंतजार है।
IPL बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा बढ़ गया है।