नई दिल्लीः अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले गए आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण के सुपर संडे के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Nightriders) को एक रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया। लीग के 38वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 171 रन बनाए। 172 रनों को पीछा करते हुए चेन्नई ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया। चेन्नई की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में फिर से नबर वन पर पहुंच गई है।
पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही। ओपनिंग पर आए शुभमन गिल मात्र 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे ओपनर वेंकटेश अय्यर भी जल्दी ही 18 रन बनाकर चलते बने। राहुल त्रिपाठी ने अपनी टीम को संभाला और 33 गेंदों पर जोरदार 45 रन बनाए। कप्तान इयॉन मार्गन कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 8 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। आंद्रे रसल, नितिश राणा और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के चलते केकेआर 6 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई की ओर से हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा को 1 विकेट मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी पहले की तरह हिट रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड (40) और फॉफ डुप्लेसी (43) ने 80 रन से ऊपर की पाटर्नरशिप की। दोनों के आउट होने के बाद मोइन अली ने मोर्चा संभाला और 28 गेंदों पर 32 रन बनाए। उसके बाद आए अंबाती रायडू, सूरेश रैना और धोनी के विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने से केकेआर फिर से मैच में वापस आ गया। लेकिन जडेजा के 8 गेंदों में 22 रनों ने मैच का रूख चेन्नई की ओर मोड़ दिया और मैच के आखिरी गेंद पर ये मैच जीत लिया। केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने जबरदस्त बॉलिंग की और 3 विकेट झटके।
Comment here
You must be logged in to post a comment.