नई दिल्ली: एशिया कप 2022 हर मैच अब रोमंचक होता जा रहा है। दरअसल अब सुपर-4 के लिए क्लीफाइ करने वाली टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। बता दें कि कल यानि मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जायेगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।
बता दें कि भारतीय टीम अब को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। जिसके लिए भारतीय टीम को शानदाीर प्रदर्शन दिखाना होगा। भारतीय टीम के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिले।
दरअसल श्रीलंकाई टीम ने ग्रुप बी का पहला मुकाबला हारने के बाद जोरदार वापसी की है और वो अपने पिछले दोनों मुकाबले जीती है। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
वहीं भारत को श्रीलंका से सावधान रहना होगा क्योंकि एक और हार उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार ओवर के बाद कहा था। ड्रेसिंग रूम में यही जज्बा बना हुआ है। हमें लगता है कि हम बतौर टीम इस तरह के विकेट पर किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें स्पष्ट पता होता कि विकेट किस तरह बर्ताव करेगा।