नई दिल्लीः वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत हार गया। मेजबान टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि ऐसे मौके आएंगे जब उनकी टीम कुछ मैच हारेगी, क्योंकि उनका फोकस आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बेहतर टीम को जोड़ना है।
रोहित ने कहा कि पिच बढ़िया थी, लेकिन हम बैटिंग यूनिट के तौर पर खुद को एक्सप्रेस ही नहीं कर पाए। जब नया करने की कोशिश होती है तो अक्सर इस तरह की गलतियां हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से घबराने की जरूरत नहीं है।
वहीं शर्मा ने आवेश खान को आखिरी ओवर देने पर कहा कि ये मौका देने से जुड़ा है हम जानते हैं कि भुवनेश्वर क्या कर सकते हैं लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौका नहीं देंगे तो उन्हें पता नहीं चल पाएगा कि भारत के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के क्या मायने होते हैं।
रोहित शर्मा ने कहा कि वो टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, क्योंकि कम स्कोर पर भी वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी। सीरीज का पहला मैच भारत ने 68 रनों से जीता था। वहीं, दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से अपने नाम किया।