खेल

Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी, मिली 89 रन की बढ़त

नई दिल्लीः भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम महज 205 रन पर आउट हो […]

नई दिल्लीः भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम महज 205 रन पर आउट हो गई। भारत की शुरूआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। लेकिन रिषभ पंत की जबरदस्त पारी की बदौलत मैच के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से आगे है।

भारत ने आज 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा खेल रहे थे। लेकिन पुजारा ज्यादा देर इंग्लैंड की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। कप्तान कोहली आज अपनी लय में नहीं नजर और 8 गेंदे खेलकर बिना कोई रन बनाए चलते बने। उनके बाद आए अजिक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक अच्छी पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की। लेकिन वह भी 27 रन बनाकर तेज गेंदबाज एंडरसन का शिकार बने। उसके बाद रोहित शर्मा जो अच्छा खेल रहे थे वो भी 49 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के बाद रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप की। पंत ने शानदार शतक बना और एंडरसन को मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। मैच खत्म होने तक सुंदर 60 रन और अक्षर पटेल 11 रन पर खेल रहे थे।

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा। दरअसल, ऋषभ पंत का ये शतक उस समय आया है जब भारतीय टीम की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। सातवें विकट के लिए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर ने शतकीय साझेदारी की। 

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है। उन्होंने जो रूट की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया। पंत ने 116 गेंदों में शतक जड़ा। ऋषभ पंत 115 गेंदों बनाकर 101 रन बनाकर आउट हुए हैं।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए। बेन स्ट्रोक और जैक लीच के खाते में 2-2 विकेट आए। 

Comment here