खेल

Ind vs Eng: भारत ने हिसाब किया बराबर, इंग्लैंड को 317 रन से हराया

नई दिल्लीः भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है। आज मैच का चैाथा दिन था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की […]

नई दिल्लीः भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है। आज मैच का चैाथा दिन था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर ही सिमट गई और इसका सारा श्रेय भारतीय स्पिन गेंदबाजों को जाता है। भारत ने ये मैच 317 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय गेंदबाजी का डटकर मुकाबला कर रहे थे। उनका साथ दे रहे डाॅन लारेंस भारतीय स्पिन अटैक के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सके। वह 26 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उसके बाद आए बेन स्टोक्स, जिन्होंने संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन वह 8 रन ही बना सके। ये विकेट भी अश्विन के खाते में गया। उसके बाद आए ओली पोप ने एक स्टडी शुरूआत की और इंग्लैंड की डूबती नैया को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी ज्यादा देर अपने कप्तान का साथ न दे सके और 12 रन बनाकर अक्षर की गेंद इशांत को कैच थमा बैठे। बेन फोक्स कुलदीप यादव का पहला शिकार बने, वह मात्र 2 रन ही बना सके। उसके बाद जो रूट भी 33 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट अक्षर पटेल को मिला। उनके जाने के बाद मोर्चा संभाला मोइन अली ने, जो एक तरफ से रन बनाते रहे, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। अंत में मोइन अली भी कुलदीप यादव को मारने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 43 रन बनाए।

भारत की ओर से अक्षर पटेल को 5 विकेट मिले। रविचन्द्रन अश्विन को 3 विकेट मिले। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के 2 विकेट झटके। तेज गेंदबाजों का खाता नहीं खुल सका।

Comment here