नई दिल्ली: फीफा (FIFA) ने भारत में होने वाले AIFF अंडर-17 महिला विश्व कप से प्रतिबंध हटा लिया है। इंडियन फुटबॉल खेमे के लिए ये एक अच्छी खबर है। इससे पहले फीफा ने तीसरे पक्ष की ओर से गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ AIFF को निलंबित कर दिया था और अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भी छीन लिया था। बता दें कि अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में आयोजित किया जा सकता है।
दरअसल फीफा की ओर से एक बयान में कहा गया था कि निलंबन तभी हटेगा। जब AIFF कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और AIFF प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा अधिकार दिया जाएगा।
दरअसल 16 अगस्त को FIFA ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था। फीफा के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह फैसला लिया गया था। बता दें भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा। फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भी भारत से छीन लिए गया था।