नई दिल्ली: ड्रीम 11 (Dream 11) कंपनी अब टीम इंडिया (Team India) की मुख्य स्पॉन्सर होगी। अब BYJU’S की छुट्टी हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले की जानकारी दी। BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो जा सकेगा। अब तक टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S का लोगो दिखता था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अब फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ड्रीम 11 (Dream11) तीन साल की अवधि के लिए टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक होगी। ड्रीम 11 का लोगो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाली टीम इंडिया की जर्सी पर देखा जाएगा। जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अवधि में टीम इंडिया का पहला टेस्ट सीरीज का असाइनमेंट है। इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, ड्रीम 11 ने 358 करोड़ रुपये में BCCI के प्रमुख प्रायोजक के अधिकार हासिल किए हैं।
ड्रीम 11 के प्रमुख स्पॉन्सर बनने पर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा- मैं ड्रीम 11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका स्वागत करता हूं। BCCI के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक BCCI-ड्रीम11 साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है। मुझे विश्वास है कि इस साझेदारी से हम और अधिक से अधिक फैंस से जुड़ सकेंगे।
वहीं, ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा कि BCCI और टीम इंडिया के पुराने साथी के रूप में ड्रीम 11 अब इस साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रोमांचित हैं। ड्रीम11 में हम एक अरब भारतीय क्रिकेट फैंस के प्रति अपना प्यार और स्नेह शेयर करना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।
Adidas टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर
इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई और Adidas के बीच डील हुई थी। जिसके तहत अब Adidas टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर है। इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर किलर ब्रांड (Killer) था। Adidas और टीम इंडिया के बीच अगले पांच सालों के लिए करार हुआ है। अब 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी किट पर Adidas स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगा।