खेल

Asia Cup 2022: फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाक, कल होगा मुकाबला

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एकबार फिर कल शाम भारत और पाकिस्तन के बीच मुकाबला होने वाला है। बता दें की भारत ने एशिया कप मिशन की शुरुआत बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ जीत से की।

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एकबार फिर कल शाम भारत और पाकिस्तन के बीच मुकाबला होने वाला है। बता दें की भारत ने एशिया कप मिशन की शुरुआत बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ जीत से ही की थी। इस दौरान फैन्स को रोमांचक मैच देखने को मिला था। लंबे वक्त के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन अब फैन्स को दोबारा दोनों टीमों को भिड़ते हुए देखने का मौका मिलेंगा।

दरअसल कल एशिया कप 2022 के आखिरी लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर-4 में जगह बना ली है। जिसके चलते अब कल शाम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

वहीं मैच से पहले भारत को एक झटका भी लगा है। बीसीसीआई की ओर से बताया गया कि रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

गौरतलब है कि 28 अगस्त को दोनों टीमें भिड़ी थीं। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से बाज़ी मारी थी। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में हार्दीक पंड्या ने छक्का लगाकर 2 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी।