नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम की कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है। इससे पहले, भारतीय टीम की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
भारत पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। जिसके बाद मेजबान टीम को 94 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अर्धशतक जड़े। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकार नाबाद लौटे। पेसर पैट कमिंस ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड को 2 और मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नही रही। ओपनिंग पर आए डेविड वार्नर एक बार फिर सस्ते में अपना विकेट गंवाकर चलते बने। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने भारत को अहम कामयाबी दिलाई है। सिराज ने विल पुकोवस्की जिन्होंने पिछली इनिंग में अर्द्धशतक बनाया था, को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा (सब्सिट्यूट) के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन उसके बाद आए दोनों बल्लेबाजों लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। लाबुशाने 69 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं स्मिथ ने 63 गेंदे खेलकर 29 नाबाद रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन ओर सिराज को एक-एक कामयाबी मिली।
Comment here
You must be logged in to post a comment.