लखीमपुर: मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय स्व. महेश राठी स्मृति लखीमपुर मारवाड़ी प्रीमियर लीग 3 का आयोजन लखीमपुर वाणिज्य महाविद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ जिसमें लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की 8 टीमों सालासर सुपर किंगस, बालाजी ब्लास्टर, श्याम पावर हीटर, पिच स्मेशर्स, पदुमोनी इलेवन, कृशा नाइट राइडर, खाटू वारियर्स व व्हाइट पैंथर्स ने हिस्सा लिया जिसमें चार चार टीमों का दो ग्रुप था ।
एक ग्रुप में 6 लीग मैच खेले गए जिसमें सबसे ज्यादा पॉइंट लेने वाली चार टीमों को सेमीफाइनल में मौका मिला सेमीफाइनल का पहला मुकाबला श्याम पावर हीटर बनाम व्हाइट पैंथर द्वारा खेला गया था जिसमें श्याम पावर हीटर ने शानदार जीत दर्ज करके फाइनल मे अपनी जगह बनाई वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सालासर सुपर किंग्स बनाम बालाजी ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें सालासर सुपर किंग्स विजेता घोषित हुई, फाइनल में श्याम पावर हीटर एवं सालासर सुपर किंग्स का शानदार मुकाबला देखने को मिला जिसमें श्याम पावर हीटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 रन बनाए ।
सालासर सुपर किंग ने यह आसान सा लक्ष्य 3 विकेट खोकर 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और लखीमपुर प्रीमियर -3 की विजेता घोषित हुई। लखीमपुर खेल मैदान में चलने वाले तीन दिवसीय में आम जनता की एवं खेल प्रेमियों की भीड़ देखने लायक थी फाइनल मुकाबला रविवार को होने से खेल मैदान मैं महिलाएं पुरुष एवं बच्चे खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे थे। फाइनल से पहले एक विशेष दोस्ताना मुकाबला अध्यक्ष एकादश बनाम वरिष्ठ एकादश खेला गया जिसमें वरिष्ठ एकादश की ओर से पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के खेल सयोंजक श्री राहुल हरलालका एवं सह सयोंजक श्री विकी बेरिया ने अंश ग्रहण किया और श्री राहुल हरलालका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
समापन समारोह में मारवाड़ी युवा मंच मंडल बी के मंडलीय उपाध्यक्ष धर्मेश जी पारीक, प्रांतीय सचिव श्री राज चौधरी, सह सचिव श्री आदिश अग्रवाल , प्रांतीय खेल सयोंजक श्री राहुल हरलालका सह सयोंजक श्री विकी बेरिया की उपस्थिति सराहनीय थी मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा द्वारा सभी अतिथियों का फुलाम गमछे से सम्मान किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस खेल में सबसे ज्यादा रन एवं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सोनू अग्रवाल की सभी ने सराहना की और उनको सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में लखीमपुर के खेल संयोजक मुकेश अग्रवाल एवं सह संयोजक रचित जैन का मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर के अध्यक्ष अनुराग चांडक एवं सचिव आरव लखोटिया ने सम्मान करते हुए उनकी बहुत प्रशंसा की और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।कार्यक्रम के संचालन में पूरी कार्यकारिणी समिति का सहयोग मिला। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मयंक झंवर ने किया।