नार्थ-ईस्ट

Assam: Jonai के लखी नेपाली तीन आली सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान

बारिश के मौसम में स्कूल, कॉलेजों के छात्रों , चिकित्सालय में जाने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जोनाई: धेमाजी (Dhemaji) जिले के जोनाई महकमा के अंतर्गत अति व्यस्ततम पथमार्ग लखी नेपाली तीन आली स्थित सार्वजनिक दूर्गा मंदिर के समीप हल्की बारिश से ही पथमार्ग पर जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना मुश्किल हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि यह मार्ग जोनाई (Jonai) के तीस विस्तर युक्त ग्रामीण चिकित्सालय , लार्ड मैकाले हायर सेकेंडरी स्कूल, मुरकंगसेलेक महाविद्यालय , नेपाली बस्ती प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय ,जल सम्पदा विभाग सहित करीब पंद्रह गांव के लोगो , विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के विद्यार्थियों और चिकित्सालय में जाने वाले मरीजों को जोड़ने में मदद करता है।

बारिश के मौसम में स्कूल, कॉलेजों के छात्रों , चिकित्सालय में जाने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वर्तमान भाजपा नीत गठबंधन सरकार विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी दावे करती है, परन्तु इस भाग पर एक नजर डालें तो वर्तमान सरकार की सारे दावे खोखले नजर आयेंगे। इस मार्ग की आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य नहीं होने के कारण बारिश के समय इस मार्ग पर पानी का जमाव कई दिनों तक रहता है।

इस अंचल की जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा भंग करनी चाही , लेकिन फायदा कुछ नहीं हुआ ।

जोनाई के राष्ट्रीय राजमार्ग 515 को जोड़ने वाली यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। बावजूद इस मार्ग पर नाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगिरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आए दिन इस जलजमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बारिश के दौरान जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से जोनाई की मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

पिछले दो दिनों से हुए बारिश के कारण जल-जमाव की समस्या को इस मार्ग पर देखा जा सकता है। जलजमाव का मुख्य कारण जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है। बारिश के दौरान इलाके जलमग्न हो जाते हैं। पानी निकासी के लिए नालियां या ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।