नार्थ-ईस्ट

जोनाई महकमा में बिजली की कटौती से लोग परेशान

धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता खासे परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से जोनाई सदर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है।

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता खासे परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से जोनाई सदर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है।

भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में महकमे में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है।

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में 70 से 75 बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण पानी के मोटर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

महकमे में कब बिजली आएगी और कब जायेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है।

गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। जोनाई महकमे के कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सदस्य हेम पेगु ने कहा कि 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का सपना दिखा कर सत्ता में आते भाजपा सरकार ने अपनी चाल दिखाने शुरू कर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने पर रटे-रटाएं शव्द कहा जाता है कि मेन लाइन खराब है।कई ग्राहकों का कहना है कि कंट्रोल रूम में सम्पर्क करने पर कोई कर्मचारी फोन ही नहीं उठाते है।

कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सदस्यों ने महकमे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है, अन्यथा संगठन बिजली विभाग के विरुद्ध गणतांत्रिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।