नार्थ-ईस्ट

जिहुघाट से मछुवा केम्प की ओर जाने वाली तटबंध टूटने से लोग परेशान

वित्तीय वर्ष: 2021-2022 में आवंटित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के तहत तटबंध जिहुघाट से लेकर बोगीनदी मछुवा केम्प की ओर जाने वाली तटबंध का निर्माण कार्य करीब 9,58,379 रुपए की लागत से निर्माण कार्य आंवटन किया गया।

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाहिर जोनाई (Jonai) लुहीजान गांव पंचायत के अंतर्गत जिहुघाट से लेकर बोगी नदी मछुवा केम्प तीन अली की ओर जाने वाली अर्ध्य निर्मित तटबंध टुटने से दस से अधिक गांव में नदी का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष: 2021-2022 में आवंटित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के तहत तटबंध जिहुघाट से लेकर बोगीनदी मछुवा केम्प की ओर जाने वाली तटबंध का निर्माण कार्य करीब 9,58,379 रुपए की लागत से निर्माण कार्य आंवटन किया गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के आंचलिक पंचायत सदस्य त्रैलोक्य सोनवाल और अकलेन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत कर्मकार के मिलीभगत से जेसीबी लगाकर महज तीस मिटर मिट्टी भरकर तटबंध निर्माण कार्य को सम्पन्न कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तटबंध निर्माण के कार्य महज एक माह के अंदर टुटने से निर्माण कार्य पर सावलिया निशान लगा दिया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंचलिक पंचायत सदस्य त्रैलोक्य सोनवाल और अकलेन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत कर्मकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के तहत तटबंध के निर्माण कार्य में एक भी मजदूर लगाए बगैर और करीब तीस हजार रुपए खर्च कर मनरेगा योजना का पैसा हजम कर लिया है।साथ ही स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मनरेगा योजना के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।