नार्थ-ईस्ट

जोनाई में सरस्वती पूजा आयोजन

जोनाई: देश के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में आज शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। जिसमें जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक महाविद्यालय, जोनाई बालिका महाविद्यालय, जोनाई विज्ञान महाविद्यालय, जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुरकंगसेलेक बालिका विद्यालय, जोनाई टाउन एमई हिंदी विद्यापीठ, सेवा श्रम प्राथमिक […]

जोनाई: देश के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में आज शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। जिसमें जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक महाविद्यालय, जोनाई बालिका महाविद्यालय, जोनाई विज्ञान महाविद्यालय, जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुरकंगसेलेक बालिका विद्यालय, जोनाई टाउन एमई हिंदी विद्यापीठ, सेवा श्रम प्राथमिक हिंदी विद्यापीठ सहित विभिन्न भागों में सरस्वती पूजा आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों के छात्राओं ने साड़ी पहन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया।

उल्लेखनीय है कि हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि प्रति वर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती पूजा किया जाता है । मान्यता है कि बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है।