जोनाई: धेमाजी जिले में पिछले 16 जनवरी को मकर संक्रांती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की धेमाजी शाखा के तत्वावधान में जेष्ठ कूंज (वृद्धा आश्रम) में पहली बार वृद्ध माता-पिताओं के साथ कुछ पल बिताने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इन लोगों को बीच ठंड से बचने के लिए वस्त्र देने के साथ ही खाद्य समाग्री वितरण किया गया।
जिसमें कम्बल, स्वेटर, टावेल,मोजा, चप्पल, स्टीमर, मफलर, साबुन, सर्फ आदि सहित कई प्रकार के खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सचिव सिमू अग्रवाल, सलाहकार रेणु खन्डेलीया, पूजा अग्रवाल, सोभा लुंडीया, मधु बन्सल, सीमा बरेलीया, सुमन मित्तल, लक्ष्मी बरेलिया, गायत्री जैन, प्रिया अग्रवाल, लतीका अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
मकर संक्रान्ती के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर चार चांद लगाते हुए सखी (सिस्टर्स आफ स्ट्रेंथ) नामक संगठन के साथ मिलकर एक लोहरी का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे क्ई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, धेमाजी शाखा की अध्यक्षा बबीता अग्रवाल तथा सचिव सीमू अग्रवाल ने सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु आभार प्रकट किया।