नार्थ-ईस्ट

सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में कैडेटों की मानसिक विकास के लिये सभा आयोजित

वायु सेना अधिकारी ने कैडेटों को वायु सेना की अहमियत और भर्ती के बारे में बताया

जोनाईः सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग मे अपने कैडेटों की मानसिक व बौद्धिक विकास के लिये विभिन्न तरह के कार्यक्रम किया जाता हैं। इसी कड़ी में बीते बुधवार को स्कुल के कैडेटों को वायु सेना के प्रति लगाव के लिये वायु सेना के अधिकारियों संग एक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें प्रोजेक्टर के जरीये वायु सेना में अधिकारी तथा एयरमैन के पद पर भर्ती होने की योग्यता के बारे में बताया। इस अवसर पर सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के प्रिंसिपल कमांडर प्रवीण कुमार पोला सहित विद्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।

जहां पर वायु सेना के अधिकारी विंग कमांडर एस.शनमुगम ने स्कुल के कैडेटों को किसी भी देश में वायु सेना की अहमियत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विंग कमांड़र एस.सानमुगम ने स्कुल के कैडेटों द्वारा वायु सेना के बारे में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया और प्रश्न पूछने वाले कैडेटों को उत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। दूसरी ओर वायु सेना के बारे में जानने के लिये स्कुल के कैडेटों ने में काफी उत्सुकता देखी गई। वहीं वायु सेना द्वारा सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में कैडेटों के लिये इस तरह के आयोजन पर स्कुल के प्रिंसिपल कमांड़र प्रवीण कुमार पोला ने वायुसेना अधिकारी विंग कमांडर एस.शनमुगम का आभार व्यक्त किया हैं।