डी.के. पाण्डेय
लखीमपुरः कोविड-19 की तीसरी लहर में संक्रमण की भयावहता को देखते हुए लखीमपुर जिला प्रशासन ने उत्तर लखीमपुर के सर्किल ऑफिसर के कार्यालय परिसर में जिला कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर है 03752245761 (टोल फ्री न 1077) नियंत्रण कक्ष के अधिकारी के रूप में सह आयुक्त दीप्ती रेखा हजारिका को दायित्व दिया गया है। कोविड सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त दूरभाष नंबर के जरिये सम्पर्क किया जा सकेगा।
गत 10 जनवरी को सम्पूर्ण राज्य के साथ ही लखीमपुर जिले में भी लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कोविड-19 के सुरक्षामूलक टीका (वेक्सिन) प्रदान कार्य का जिले के अतिरिक्त उपायुक्त गीताली दुवरा ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को शुरू करने के साथ-साथ उन्होंने खुद वेक्सिन ली। उनके साथ ही लखीमपुर असामरिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ निखिल काकोटी और तेलाही आदर्श चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ रातुल बरुवा ने टीका लिया।
जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी और अग्रणी सेवाकर्मी और ज्येष्ठ नागरिक (जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है) जिन लोगों ने कोविड-19 की दोनों खुराक ले ली है और दुसरी वेक्सिन लिए 9 माह तथा 39 सप्ताह हो चुके है वे लोग यह टीका ले सकेंगे। वेक्सिन लेने के लिए आते समय अपनी दुसरी खुराक लेने का प्रमाण पत्र लाना होगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थय अभियान के अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे। लखीमपुर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के इस सुरक्षा मूलक टीका प्रदान कार्य को सफल बनाने में सहयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने का भी जिले के नागरिकों से आह्वान किया है।