नार्थ-ईस्ट

जोनाई में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 250 रोगियों की आंखों की जांच की गई

डॉ दामानी नार्सिंग होम और जोनाई के नवगठित राइनो पिपुल फाउंडेशन आफ असम एनजीओ के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित। शिविर में राजाखना पंचायत सहित दूर दराज अंचल के लोगों नेअपनी आंखों की विशेषज्ञों से जांच करवाई।

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में असम चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विशेषज्ञों, डिब्रूगढ़ स्थित डॉ दामानी नार्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई के अग्रणी एनजीओ राइनो पिपुल फाउंडेशन आफ असम के सहयोग से आज राजाखना हाई स्कूल के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों का निशुल्क नेत्र शिविर में आंखों का जांच किया गया और मुफ्त में दवा वितरण किया गया।

शिविर में राजाखना पंचायत सहित दूर दराज अंचल के लोगों नेअपनी आंखों की विशेषज्ञों से जांच करवाई। इस अवसर पर असम चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार वैश्य , डॉ गोविंद दास ,महकमा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, डॉ दामानी नार्सिंग होम के लोहित बोरा , भाग्यवती गोगोई , पुष्पांजलि डेका , जानकी हाजरिका ,राज गोगोई आदि सहित स्वास्थ्य कर्मी और आशा कर्मियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान महकमा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने नि: शुल्क नेत्र शिविर का अनुष्ठानिक रुप से उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में डॉ किशोर कुमार कामान ने कहा कि राजाखना जैसे अंदरुनी क्षेत्र में असम चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विशेषज्ञों ,डॉ दामानी नार्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई के अग्रणी एनजीओ राइनो पिपुल फाउंडेशन आफ असम के नेतृत्व में नेत्र निशुल्क शिविर लगाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा इस शिविर में नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच करने वाले रोगियों को एनजीओ या असम सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन मरीजों का ऑपरेशन करना जरूरी है । उसका नाम आदि संग्रह कर भविष्य में चश्मा और ऑपरेशन की व्यवस्था की जायेगी। इस शिविर में डॉ दामानी नार्सिंग होम के टीम ने मरीजों की आंखों की जांच करके निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। वहीं, जांच के दौरान जिन मरीजों का ऑपरेशन करना जरूरी था, उनको डिब्रूगढ़ में बुलाया गया।

डॉ दामानी नार्सिंग होम के पीआरओ रंजीत बोरा ने बताया कि इस तरह के शिविर से गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत है, उनको डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय में बुलाया गया है, जिसमें गरीब व्यक्ति परिवार से संबंध रखने वाले को पूरी तरह से न्यूनतम शुल्क पर उपचार किया जाएगा।इस मौके पर जोनाई के अग्रणी एनजीओ राइनो पिपुल फाउंडेशन आफ असम के चैयरमैन मन बहादुर छेत्री , महासचिव -दिलकिशोर डुंगैल,

परियोजना निदेशक अमित कुम्बांग , कार्यकारी निदेशक सत्य हजारिका ,प्रशासनिक प्रबंधक लोकनाथ छेत्री ,प्रोग्राम प्रबंधक सूरज कुमार पांडे , क्षेत्र संयोजक कृष्णा दाहाल , लेखा परीक्षक मनोज कुमार प्रजापति , सदस्य लेख बहादुर अधिकारी सहित स्वैच्छा सेवी मौजूद थे।