जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में वन विभाग ने बेराछापरी अंचल से नदी के तट से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और कुंदे को जब्त किया है। महकमा के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने मुल्यावान पेड़ों के अवैध कटाई की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया हैं। जिसमें वन विभाग को भारी कामायाबी मिली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पोबा वनांचल से अवैध पेड़ों की कटाई कर नदी के रास्ते नाव से मुल्यावान कुंदे को ले जाने के समाचार पत्रों और चैनलों में प्रकाशित होने के पश्चात जोनाई के रेंजर मुकुट राभा के निर्देश पर आज जोनाई रेंज के वन कर्मियों ने बेराछापरी अंचल से सियांग नदी के किनारे पर एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में काठ और कुंदे जब्त किया है।
साथ ही वनकर्मियों ने संवाददाताओं को बताया कि उक्त अभियान में करीब 35 सेफ्टी काठ 42 पीस तख्ता और तीन पीस बारंगा और एक पीस कुंदा बरामद कर तीन माइल बीट कार्यालय में लाया गया।
साथ ही वन विभाग के तीनमाइल बीट कर्मियों ने कहा कि उक्त अभियान में किसी भी अवैध कुंदे चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और काठ के अवैध कार्य में लिप्त लोगो को पकडने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।