जोनाई: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सपने हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) अर्थात जल जीवन अभियान (Jal Jeevan Abhiyaan) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने का मिशन धेमाजी (Mission Dhemaji) जिले के जोनाई महकमा में विफल साबित हो रहा है।
इस योजना के निर्माण में व्यापक गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार का आरोप विभिन्न समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। मगर विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत में यह योजना में व्यापक गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के तीन नंबर मुरकंगसेलेक गांव में निर्माणाधीन कार्य में निम्न गुणवत्ता वाले समाग्रियों को व्यवहार और अपरिपक्व ठेकेदारों की मिली भगत में निर्माण कार्य चलाया जा रहा है।
इस संदर्भ में विभागीय अधिकारी व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहकारी कार्यवाही अभियंता देबोजीत पातिर को उक्त निर्माण स्थान पर बुलाकर स्थानीय पत्रकारों ने शिकायत किया । देखना है विभागीय अधिकारी और कर्मचारी निम्न गुणवत्ता वाले कार्य को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं ।