नार्थ-ईस्ट

सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग में 20वीं डोगरा रेजीमेंट की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी

जहां सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के 240 कैडेटों के साथ ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय नोरलुंग और सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुकसिन के 80 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

जोनाई: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईस्ट सियांग (East Siang) जिले के रायांग मिलिट्री स्टेशन स्थित 20 वीं डोगरा रेजीमेंट की ओर से पिछले शुक्रवार को सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के खेल मैदान में कम्युनिटी ड्रिल, मेलिट्री बैंड़ तथा हथियार और सैन्य उपकरण (Continuity Drill, Military Band and Weapon/Equipment Demonstration) का प्रदर्शन किया गया।

जहां सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के 240 कैडेटों के साथ ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय नोरलुंग और सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुकसिन के 80 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कम्युनिटी ड्रिल, मिलिट्री बैंड़ तथा हथियार और सैन्य उपकरण प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडिंग अफिसर कर्नल सिद्धार्थ भनोट ने किया।

सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के प्राचार्य कमांड़र प्रविण कुमार पोला के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीड़र गौरव श्योराण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक की महत्वपुर्ण भुमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ईस्ट सियांग जिला के डीडीएसई ओधुक ताबिंग उपस्थित थे।

नायक सतपाल और सिपाही साहिल मेहरा के नेतृत्व में 20 डोगरा सैन्य बैंड़ दल के अन्य 45 जवानों की ड्रिल और मधुर धुन ने उपस्थित सभी लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया। वहीं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया। जिसके बाद सूबेदार नरदीप सिंह ने हथियार तथा उपकरण प्रदर्शनी का नेतृत्व किया ।

जिसमें रेडियो सेट डीएमआर, एके 47, इंसास राइफल, पिस्टल 9 एमएम, एलएमजी आदि प्रदर्शित किया गया। जिसमें कैडेटों और छात्रों ने हथियारों और उपकरणों का प्रत्यक्ष अनुभव लिया । साथ ही रेडियो सेट डीएमआर, एके 47, इंसास राइफल, पिस्टल 9 एमएम, एलएमजी के बारे में विद्यालय के कैडेटों को बताया गया।

जहां पर कैडेटों के बीच भी काफी उत्सुकता का माहौल देखा गया। कैडेट्स और छात्रों के बीच बातचीत में कर्नल सिद्धार्थ भनोट ने कैडेटों को सेना में शामिल हो कर देश सेवा करने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में 20 डोगरा रेजिमेंट की ओर से जलपान भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में मेजर शंकर कुमार, कैप्टन कुमार विकास, कैप्टन पीडी शेरपा, सूबेदार मेजर दारा सिंह सहित सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के शिक्षकगण तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।