नार्थ-ईस्ट

असम गोरखा सम्मेलन की धेमाजी जिला समिति की कार्यकारिणी सभा सम्पन्न

जोनाई: असम गोरखा सम्मेलन की धेमाजी जिला समिति की वर्धित कार्यकारिणी सभा रविवार को सिलापथार शहर के गोर्खा भवन के प्रांगण में आयोजन किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता विष्णु लाल प्रधान ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या मन बहादुर छेत्री ने किया। उक्त सभा में इक्कावन शाखा समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । […]

जोनाई: असम गोरखा सम्मेलन की धेमाजी जिला समिति की वर्धित कार्यकारिणी सभा रविवार को सिलापथार शहर के गोर्खा भवन के प्रांगण में आयोजन किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता विष्णु लाल प्रधान ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या मन बहादुर छेत्री ने किया।

उक्त सभा में इक्कावन शाखा समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । सभा में आगामी 22,23 और 24 अप्रैल को बाक्सा जिले के निकासी में आयोजन होने वाले असम गोर्खा सम्मेलन की केन्द्रीय अधिवेशन में जिला समिति के प्रतिनिधियों को हिस्सा लेने के संदर्भ में आलोचना किया गया।

सभा में गोर्खा महिला कोष का गठन करने के लिए श्रीमती उमा देवी को आह्वायक के रुप में दायित्व अर्पण किया गया है। आगामी 19,20और 21 फरवरी को होने वाले साधारण सभा में गोर्खा महिला कोष की पुर्णांग समिति का गठन किया जाएगा।

सभा में धेमाजी जिला गोर्खा सम्मेलन के उपाध्यक्ष हरि शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष खेम महत्न , महासचिव पार्थ छेत्री , सचिव मन बहादुर छेत्री , सलाहकार दीनानाथ उपाध्याय छविलाल शर्मा , पद्म छेत्री आदि सहित गोरखा सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।