नार्थ-ईस्ट

देवेन्द्र पाण्डेय और अरुणज्योति बोरा को पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित

ईटानगर: लखीमपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक पूर्वोदय के संवाददाता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र पाण्डेय और पूर्वांचल प्रहरी के बंदरदेवा के संवाददाता तथा नेशनल बुक ट्रस्ट अब इंडिया के कुशल अनुवादक अरुणज्योति बोरा को जुगल किशोर मालपानी व रामदुलारी देवी मालपानी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। धेमाजी के रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला […]

ईटानगर: लखीमपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक पूर्वोदय के संवाददाता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र पाण्डेय और पूर्वांचल प्रहरी के बंदरदेवा के संवाददाता तथा नेशनल बुक ट्रस्ट अब इंडिया के कुशल अनुवादक अरुणज्योति बोरा को जुगल किशोर मालपानी व रामदुलारी देवी मालपानी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। धेमाजी के रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में औपचारिक रूप से इन दोनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन मंडल ग के उपाध्यक्ष श्री छतर सिंह गिरिया के अध्यक्षता में आयोजित इस पुरस्कार समारोह का संचालन धेमाजी जिला पत्रकार संस्था के सचिव जीवन कोंवर ने किया। धेमाजी जिला के विशिष्ट नागरिक गोविंद मेदक द्वारा सभा के शुरुआत में द्वीप प्रज्जविलत किया गया।

पत्रकार संस्था के अध्यक्ष प्रेमानंद तालुकदार के स्वागत संबोधन के बाद धेमाजी के वरिष्ठ पत्रकार तथा धेमाजी जिला पत्रकार संस्था के पूर्व अध्यक्ष उमेंश खंडेलिया ने सभा को संबोधित किया। पत्रकार होना कोई खेल नहीं, यह एक जीवन साधना है।अपने सुखों का त्याग और समाज, राष्ट्र के प्रति समर्पण की साधना है। ऐसे त्यागव्रतियों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य अपने आप में महान है मारवाड़ी सम्मेलन व धेमाजी जिला पत्रकार संस्था को मैं ऐसी दूरगामीऔर प्रभावकारी सोच और कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट करता करता हूं । मैंने अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने संज्ञान में सदैव समाज में सकारात्मकता के लिए संवाद सेवा प्राथमिकता दी है। मेरी 30 वर्षों की साधना को आज आप लोगों ने स्वीकृति दी इस हेतु मैं आप सभी का आभारी हूं।

वरिष्ठ पत्रकार, लखीमपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, शिक्षाविद देवेंद्र पांडे ने अपने विचार रखते हुए यह बातें कहीं वे धेमाजी के रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाला स्मृति भवन में पूर्वोत्तर परदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन व धेमाजी जिला पत्रकार संस्था द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में अभिनंदन ग्रहण करके अपने विचार रख रहे थे। पुरस्कार ग्रहण करते हुए युवा पत्रकार प्रतिष्ठित अनुवादक अरुण ज्योति बोरा मारवाड़ी सम्मेलन और धेमाजी जिला पत्रकार संस्था द्वारा प्रवर्तित राम दुलारी देवी पत्रकारिता सम्मान ग्रहण करने के बाद अपने विचार रखते हुए कहा कि अब मेरे जीवन की सार्थकता में मारवाड़ीयों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है।

असमिया समाचार पत्र में वांछित सफलता नहीं मिलने के बाद हिंदी पत्रकारिता में जहां आज भी मै कार्यरत हुं, प्रवेश दिलाने वाले राजेश राठी से यह यात्रा शुरू हुई। मेरे जीवन को संवारने और एक मुकाम, पहचान तक पहुंचाने वाले डा० सांवरमल सांगानेरिया है। उनके ही सहयोग और परामर्श कारण मुझे राष्ट्रीय पुस्तक संस्थान (NBT) में अनुवादक के रूप में पहचान मिली ।आज पहली बार मेरे कार्य को स्वीकृति देते हुए मुझे और अधिक प्रेरणा देते हुए जो सम्मान दिया गया वह भी एक स्वनामधन्य समाज संगठक राजेश मालपानी के माता श्री की स्मृति में दिया गया है। वही आज मुझे आज जहां सम्मान और स्वीकृति मिली है वह भवन भी मारवाड़ी मूल के व्यक्ति, असमिया जनमानस में सदा आदरणीय ज्योति प्रसाद के नाम पर प्रतिष्ठित है मुझे लगता है मेरे जीवन का आधार मारवाड़ीयों की सहभागिता पर ही टिका है।

मैं सदैव मारवाड़ी समाज का आभारी रहूंगा। लखीमपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी राजेश मालपानी द्वारा प्रदत्त तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ” ग “मंडल और धेमाजी जिला पत्रकार संस्था द्वारा प्रवर्तित यह राम दुलारी मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार हर दुसरे वर्ष असम की पत्रकारिता में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले एक पत्रकार को दिया जाता है । मारवाड़ी सम्मेलन के मंडलीय ग के उपाध्यक्ष श्री छतर सिंह गिरिया ने कहा है कि लखीमपुर के दैनिक पूर्वोदय के वरिष्ठ पत्रकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र पाण्डेय को अपने पिता की स्मृति में, युगल किशोर मालपानी और बंदरदेवा के पूर्वांचल प्रहरी के युवा पत्रकार व अनुवादक अरुण ज्योति बोरा को अपने माता की स्मृति में रामदुलारी देवी मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया था ।

पुरस्कार दिए जाने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए उमेश खंडेलिया,अश्विनी कुमार दुवरा, छत्तर सिंह गिरिया,विष्णु बंसल,गोविंद चंद्र मेदक राजेश मालपानी और राज कुमार सराफ को लेकर एक सात सदस्यीय चयन समिति गठित की गई थी। पुरस्कार में 11 हजार रुपये नकद,साफा ,(राजस्थानी पगड़ी) सेलेन्ग चादर और मानपत्र प्रदान किया गया। डॉ दिलीप बोरा, अध्यक्ष अभियांत्रिकी महाविद्यालय, डॉ बुद्धिन्द्र बरुवा , अवकाशी अध्यक्ष धेमाजी महाविद्यालय,डा दीपक गोंहाई , अध्यक्ष धेमाजी बालिका महाविद्यालय तथा नगर उन्नयन प्राधिकरण के अध्यक्ष तुलन कुंवर आदि विशिष्ट अतिथीयों ने सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर लखीमपुर, बदरदेवा, बिहपुरीया, सीलापथार व धेेेमाजी के शताधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।