नार्थ-ईस्ट

टियूटर से शिक्षक पद पर उन्नतिकरण की मांग

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज प्रादेशिकृत जोनाई व्लाक टियूटर संघ की एक साधारण सभा का आयोजन जोनाई प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन के प्रांगण में किया। जिसमें सभा की अध्यक्षता जोनाई व्लाक टियूटर संघ के अध्यक्ष अजय पातिर ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या जोनाई व्लाक के सचिव मनोज कुमार मेदक ने […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज प्रादेशिकृत जोनाई व्लाक टियूटर संघ की एक साधारण सभा का आयोजन जोनाई प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन के प्रांगण में किया। जिसमें सभा की अध्यक्षता जोनाई व्लाक टियूटर संघ के अध्यक्ष अजय पातिर ने किया।

सभा की उद्देश्य व्याख्या जोनाई व्लाक के सचिव मनोज कुमार मेदक ने किया। सभा में प्रादेशिकृत टियूटर संघ के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मृदुल हाजरिका और सचिव द्विजेन शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

जिसमें पिछले 30 जनवरी 2021 को असम सरकार ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पुनः नियुक्ति पत्र प्रदान किया गय टियूटर लोगों को एक कालीन प्रशिक्षण के जरिए पुर्ण रुप से शिक्षक का मर्यादा प्रदान करना, प्रशिक्षण के पुर्व नियमित वेतन 10,800 रुपए से बढ़ाकर करीब 30,000 रुपए वृद्धि करना, अवकाश प्राप्त और मृत्यु वर्ण करने वाले टिवटरों एकमुश्त आर्थिक राशि 10,00,000 रुपए प्रदान करने आदि सहित सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया।