नार्थ-ईस्ट

जोनाई में कांग्रेस का कर्मी सभा सम्पन्न

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के तेलाम के सार्वजनिक प्रेक्षागृह के प्रांगण में शनिवार को कांग्रेस दल ने जोनाई विधानसभा क्षेत्र के सिसीबरगांव , जोनाई ,सिलापथार नगर समिति और ब्लॉक समिति की कर्मी सभा सम्पन्न किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुपेन बोरा और असम विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता देवव्रत सैकिया सहित […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के तेलाम के सार्वजनिक प्रेक्षागृह के प्रांगण में शनिवार को कांग्रेस दल ने जोनाई विधानसभा क्षेत्र के सिसीबरगांव , जोनाई ,सिलापथार नगर समिति और ब्लॉक समिति की कर्मी सभा सम्पन्न किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुपेन बोरा और असम विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता देवव्रत सैकिया सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुपेन बोरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा का एआईयूडीएफ से प्रेम होने के कारण एआईयूडीएफ के नेता श्रेष्ठ मुख्यमंत्री कहकर प्रशंसा करते हैं। श्री बोरा ने कहा कि अगर असम में बेरोज़गारी की समस्या का समाधान किया होता तो हम भी श्रेष्ठ मुख्यमंत्री कहते मगर बेरोज़गारी की समस्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है।

साथ ही भुपेन बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने सवाल किया था कि असम में निम्बू का दाम में बढ़ोतरी के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने युक्रेन और राशियां में युद्ध होने के कारण निम्बू का दाम में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही श्री बोरा ने कहा है कि आज तक मैंने सुना हुं कि युद्ध में गोला बारूद और हथियार की जरूरत होती है । अगर निम्बू का दाम इसी तरह बढ़ती रही तो गरीब लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

साथ ही श्री बोरा ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में रहते गैस सिलेंडर का दाम 440 रुपए से ज्यादा नहीं किया गया। मगर भाजपा सरकार सत्ता में आते हैं गरीबों का गैस सिलेंडर का दाम हजार रुपए से भी ज्यादा कर दिया है। साथ ही भुपेन बोरा ने कहा कि राज्य के खाद्य मंत्री रंजीत दास से पत्रकारों के द्वारा सरसों तेल के दाम में वृद्धि के बारे में सवाल पूछने पर बताया कि पहले मिठातेल में मिलावटी किया जाता था। मगर अब मिठातेल शुद्ध होने के कारण दाम में बढ़ोतरी हुई है।

साथ ही श्री बोरा ने कहा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री मूल्यवृद्धि की बात को मानने को तैयार ही नहीं है। कर्मी सभा में विधानसभा के विपक्षी नेता देवव्रत सैकिया , शैलैन सोनवाल , मुरकंगसेलेक व्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पेगु और सचिव महावीर पायेंग सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया।