जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के निग्लाक स्थित सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में पढने वाले असम के छात्रों (कैडेट) को राज्य सरकार की ओर से चालिस हजार रुपये छात्रवृत्ति देने का ऐलान करने पर अभिभावकों ने खुशी जाहिर की हैं । उल्लेखनीय हैं कि असम सरकार की ओर से शिक्षा वर्ष 2021 – 2022 से यह छात्रवृति प्रदान किया जायेगा। जिसके तहत उक्त स्कुल में पढने वाले कैडेटों को असम सरकार की ओर से 40000 हजार रुपये दिये जायेंगे।
वहीं विद्यालय के प्रचार्य कमांड़र प्रविण कुमार पोला ने भी राज्य सरकार की इस पहल पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। साथ ही प्रचार्य कमांड़र प्रविण कुमार पोला ने कहा कि फिलहाल स्कुल में कुल असम के कुल 12 कैडेट हैं, जिन्हें असम सरकार की ओर से चालीस हजार रुपये (40000) की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
साथ ही उन्होने असम सरकार से अनुरोध किया की उक्त छात्रवृत्ति को सुचारु रुप से चला कर यहां पढ़ने वाले कैंड़टों को प्रोत्साहति करें। साथ ही कहा हैं कि कैडेटों की छात्रवृत्ति के लिये स्कुल की ओर से युडीसी सुबेदार जीएसएस कृष्णा (रिटायर्ड) और एलडीसी कुमार बन्नु ने भी कड़ी मेहनत की हैं।
प्रचार्य श्री पोला ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-2019 से ही यहां पढ़ने वाले सभी एपीएसटी कैडेटों को 95,535 रुपये की वार्षिक योग्यता छात्रवृत्ति को मंजूरी दे दी है।
दुसरी ओर सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में असम के स्थाई निवासी वाले छात्रों को सरकार की ओर से 40 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दियें जाने पर अभिभवाकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए असम सरकार , शिक्षा विभाग और स्कुल के प्रिंसिपल को धन्यवाद देते हुए कहा हैं कि उन्हें इस छात्रवृत्ति से आर्थिक रुप से काफी मदद मिलेगी।