जोनाई: अरुणाचल प्रदेश की मिस अरुणाचल टेंगम सेलिन कोयू (Miss Arunachal Tengam Selin Koyu) को वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2022 की फाईनल राउंड़ में प्रवेश मिलने पर राज्य के लोगो में खुशी का माहौल देखा गया हैं।
इस असवर पर मैबो स्थित बोसी डिडम मॉडल क्लस्टर लेवल फेडरेशन (बीडीएमसीएलएफ) ने शनिवार को कैसर के मरीजों के लिये कार्य करने वाली संस्था केटो को आर्थिक सहयोग करने के लिये दान शिविर लगाया गया। साथ ही लोगो ने इस तरह करने के लिये संस्था की मुक्त कंठ प्रसंशा की हैं।
उल्लेखनीय हैं कि टेंगम सेलिन कोयू फिलहाल मुंबई में हैं और मुंबई में 3 जुलाई को होने वाले फाईनल राउंड़ की तैयारीयां कर रही हैं।
वहीं मेबो विधायक लोम्बो तायेंग, पासीघाट विधायक कोलिंग मोयुंग , रुकसिन विधायक निंनोंग इरिंग, पूर्वी सियांग के उपायुक्त ताई तागु और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा, पांचवीं आईआरबीएन की कमांडेंट ऐश्वर्या शर्मा और सभी शुभचिंतकों ने टेंगम सेलीन कोयू को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उनके धर्मार्थ कार्य के लिए उनकी सराहना की है।