नार्थ-ईस्ट

हृदय की बीमारी से पीडित युवक को आर्थिक मदद की अपील

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के राजाखना गांव पंचायत के एक नंबर राजाखना गांव के सुख बहादुर लिम्बु के तृतीय पुत्र शांता सिंह लिम्बु नामक 28 वर्षीय युवक पिछले चार वर्षों से ह्रदय की गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं। परीजनो द्वारा शांता सिंह लिम्बु का राज्य के लखीमपुर, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी आदि के कई चिकित्सालयों […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के राजाखना गांव पंचायत के एक नंबर राजाखना गांव के सुख बहादुर लिम्बु के तृतीय पुत्र शांता सिंह लिम्बु नामक 28 वर्षीय युवक पिछले चार वर्षों से ह्रदय की गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं।

परीजनो द्वारा शांता सिंह लिम्बु का राज्य के लखीमपुर, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी आदि के कई चिकित्सालयों में उन्नत चिकित्सा कराई गई ,मगर शांता सिंह लिम्बु के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनो ने बताया है कि वे पिछले चार वर्षों से राज्य के विभिन्न भागों में अपने पुत्र का इलाज करा रहे हैं ।अंत में डिब्रूगढ़ के चिकित्सकों ने दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद ले जाकर हार्ट ट्रांसप्लांट कराने के लिए रेफर कर दिया है। जिससे परिवार वालों के ऊपर गंभीर आर्थिक मुसीबत आ गई है ।

किसी तरह अपने परिवार वालों का भरण पोषण करने वाले निर्धन सुख बहादुर लिम्बु का परिवार अब दो जून की रोटी के लिए तरस रहा हैं।

ईलाज करने के लिये सुख बहादुर लिम्बु के परिवार वालों ने अपने घर के गाय-बैल सहित बकरीयों को भी बेच दिया हैं और अब बेचने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है। जिस कारण सुख बहादुर लिम्बु के पुत्र के ईलाज में परिजनो को काफी परेशानी हो रही हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है । पिता सुख बहादुर लिम्बु और मां लखी माया लिम्बु और गोर्खा छात्र संगठन ने शांता सिंह लिम्बु के ईलाज के लिये लोगो से आर्थिक सहयोग करने की अपील की हैं। मोबाईल नम्बर 9954974516 पर संपर्क करने और साथ ही आर्थिक मदद करने के लिये लखी माया लिम्बु एकाउंट नंबर 31173285726 , (IFSC Code SBIN0005557. STATE BANK OF INDIA , JONAI BRANCH) पर मदद करने की अपील की हैं।